जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुहाना थाने के कांस्टेबल वीपी सिंह को एक मामले में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि कांस्टेबल को परिवादी से उसके विरुद्ध दर्ज परिवाद में समझौता कराने एवं उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया।
मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की जयपुर नगर चतुर्थ इकाई को शिकायत की थी कि उसके इस मामले में कांस्टेबल पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा हैं। इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रेप कार्यवाही करते हुए कांस्टेबल वी पी सिंह को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।