जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है।
दिया कुमारी ने समाज में लिंग भेद उन्मूलन और बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना में दी जाने वाली राशि में इस बढ़ोतरी की वित्तीय स्वीकृति दी है। योजना में पहली एवं दूसरी बालिका के जन्म पर और उसके बाद नसबंदी करवाने की स्थिति में यह राशि दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 21 वर्ष की अवधि किए जाने की भी स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभार्थी खाता 25 हजार रुपए की राशि से खोला जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रति वर्ष 250 रुपए बालिका के खाते में जमा कराए जाएंगे। ये राशि बालिका के नाम पर बानाई गई एफडीआर राशि तीन हजार 500 रुपए के ब्याज से जमा होगी। एफडीआर का अधिक ब्याज बालिका के 500 रूपए से खोले गए बचत खाते में जमा होता रहेगा। 21 वर्ष पश्चात यह राशि एक लाख 47 हजार 542 होना संभावित है।
इस योजना के अंतर्गत दो लाख का दुर्घटना बीमा भी देय है जो 21 वर्ष की अवधि के पश्चात भी निरंतर लागू रहेगा। उन्होंने आशा सहयोगिनियों को तोहफा देते हुए उनके मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि को भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यह मानदेय वृद्धि आगामी एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। जिसमें आशा सहयोगिनियों को चार हजार 98 के स्थान पर चार हजार 508 रुपए की राशि दी जाएगी।