मुंबई। मुंबई पुलिस ने अमरीका से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को हिरासत में लेने की मांग की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि अमरीका के अधिकारियों ने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई (25) की उनके देश में मौजूदगी के बारे में उन्हें सतर्क किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी सरकार से अलर्ट के बाद मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस संबंध में अपराध शाखा ने हाल ही में यहां एक विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
अदालत में दायर आवेदन में मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह उपनगरीय बांद्रा में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर कथित गोलीबारी के मामले में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल करना चाहती है। लॉरेंस के सलाखों के पीछे होने के कारण अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर हुयी गोलीबारी सहित प्रमुख अभियान अनमोल द्वारा कराए जाने का आरोप है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच के दौरान एक आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया था कि अपराध को अंजाम देने से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने उससे बात की थी।