अजमेर। राजस्थान में अजमेर में रविवार को नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने महात्मा गांधी मार्ग पर नाला निर्माण में बाधा बनी अतिक्रमण करके बनाई गईं 10 अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया।
अजमेर नगर निगम अधिकारी सुबह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाले के ऊपर बनी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। बताया जा रहा है कि गांधी भवन से कचहरी रोड पर बन रहे नाले के पुनर्निर्माण में ये दुकानें बाधा बनी हुई थीं। निगम प्रशासन ने इन दुकानदारों को पहले ही चेता दिया था, लेकिन किसी ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया।
दरअसल, ये दुकानें नाले के ऊपर टीनशेड लगाकर वर्षों से व्यक्तिगत आय का जरिया बनी हुई थी। वर्तमान में बरसात में होने वाले जलभराव से नाले के पुनर्निर्माण की जरूरत पड़ी। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से बड़े और गहरे नाले की मांग की थी।