अजमेर। राजगढ़ गांव में नवनिर्मित तेजाजी धाम पर चल रहे दो दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिश्ठा महोत्सव का धूमधाम से मनाया गया। पण्डित चन्द्र प्रकाश आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ करवाया गया।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने अपने पिता स्वः मदनलाल सेन एवं धर्मपिता इन्द्रलाल जोशी की पुण्य स्मृति में ग्राम राजगढ़ में वीर तेजाजी महाराज के प्राचीन मंदिर का नवनिर्माण करवाया और मंदिर में घोड़ी सवार वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम ठिकाना राजगढ़ के विष्णुप्रताप सिंह, विजय सिंह व प्रेम सिंह गौड के नेतृत्व एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के मुख्य आतिथ्य, राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज व गुरूकुल आश्रम चैनपुरा के संत सावरपुरी महाराज के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईपीएस महेन्द्र चौधरी ने की।
तेजाजी धाम पर आए हुए अतिथियों ने मंदिर के शिखर पर ध्वज एवं कलश चढ़ाया। सांसद चौधरी ने इस मौके पर सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का बखान करते हुए तेजाजी महाराज को कलयुग का सच्चा देव भी बताया। मंदिर की और से अतिथियों को स्वागत सत्कार किया गया।
भव्य तेजाजी धाम मंदिर के निर्माण व मूर्ति स्थापना करवाने के लिए ग्रामवासियों ने चंपालाल महाराज का भी गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में अविनाश सेन, तारा चन्द, राहुल सेन, मुकेश सेन, कैलाश सेन, महावीर सेन, श्याम सेन, विष्णु सेन, पांचु जमुदिया, मुकेश माली, कमल ईनाणी, रामदेव माली, पूर्व सरपंच रामदेव रावत, रमेश मेघवंशी, रामचन्द्र गुर्जर, कमलेश प्रजापत, नारायण मोर्य, माणक चन्द, तेजमल, शेषकरण, ओमप्रकाश, हरिश नाथ, नौरत, कमलेश सुनारीवाल आदि मौजूद रहे।