नगर पालिका रुपवास के चेयरमैन की कुर्सी, टेबल कुर्क

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के रूपवास में बुधवार को न्यायालय के एक आदेश के बाद नगर पालिका रुपवास के अध्यक्ष की कुर्सी, टेबल, सात पंखे, चार कम्प्यूटर, एयर कन्डीसनर, चार प्रिन्टर एवं इन्वर्टर को कुर्क कर जब्त कर लिया गया।

भरतपुर की स्थाई लोक अदालत द्वारा सात जून 2022 को रूपवास के रामभरोसी बनाम राजस्थान सरकार के मामले में दिए गए आदेश की पालना में सिविल न्यायाधीश रूपवास द्वारा कुर्की वारंट जारी किए गए थे।

गौरतलब है कि रूपवास निवासी रामभरोसी ने उसके खेतों में कस्बे का गन्दा पानी आने एवं नगर पालिका रुपबास द्वारा गन्दा पानी न रोकने से हुई फसलों की नुकसान के एवज में नगरपालिका के विरुद्ध सिविल न्यायालय रुपबास में मुकदमा दायर किया हुआ था।

इस मुकदमें का भरतपुर की स्थाई लोक अदालत ने निस्तारण करते हुए नगरपालिका को क्षतिपूर्ति की रकम 3,50,000 मय दिन ब्याज सहित कुल रकम 4,22,000 रुपए देने के आदेश सात जून 2022 को दिए थे।