अजमेर। राम जानकी सत्संग सेवा परिवार की ओर से शांतिकुंज लोहाखान में आयोजित नानी बाई का मायरा एवं रामायण परिक्रमा के तीसरे दिन भी भक्तों ने कथा श्रवण का आनंद लिया।
व्यास की उत्तम राम जी शास्त्री ने भक्तों को सुंदरकांड की चौपाई राम नाम अंकित ग्रह शोभा वर्णी ना जाए के माध्यम से निवास के मुख्य द्वार पर हिंदू धर्म के शुभ प्रतीकात्मक चिन्ह को अंकित करने के लिए संकल्प कराया।
कथा के दौरान भक्तों को मेड़ता पीठाधीश्वर श्रीश्री राम किशोर जी महाराज का परम सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए श्रद्धा, भक्ति और विश्वास का होना जरूरी है।
रामायण परिक्रमा आपका सकारात्मक ऊर्जा के संपर्क में आने का माध्यम है। जप करने का माध्यम है। बच्चों में अच्छे संस्कार और शास्त्रों के प्रति रुचि बढ़ाने का माध्यम है। गुरुवार को कथा के प्रसंग में भगवान कृष्ण खाती के रूप में पधारेंगे।