नारायण सेवा संस्थान रविवार को जयपुर में लगाएगी दिव्यांगों के लिए शिविर

जयपुर। पिछले चालीस वर्षों से मानव सेवा के लिए समर्पित एवं राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त गैर-सरकारी संगठन नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा रविवार को राजधानी जयपुर में दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।

संस्थान के आश्रम क्लस्टर हैड (जयपुर) हुकम सिंह ने गुरुवार को यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। सिंह ने बताया कि यह शिविरमयूरा गार्डन एवं बैक्वेट हॉल, भादूफार्म हाउस, हीरापुरा सरकारी स्कूल के सामने, डीसीएम, दो सौ फीट बाईवास अजमरे रोड जयपुर में सुबह आठ से सायं छह बजे तक आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अगस्त महीने में लगाए गए शिविर में जयपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों से आए 400 से अधिक दियांगों की ऑपरेशन के लिए जांच और कृत्रिम अंगों के लिए माप लिया गया और अब पांच जनवरी होने वाले शिविर में करीब 200 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाकर उन्हें नया जीवन प्रदान करने का काम किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि भविष्य में भी दिव्यांगों की सेवा का संकल्प पूर्ण करने के लिए देश के अलग-अलग शहरों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर संस्थान पीआर मैनेजर हरीश बालानी ने बताया कि इस शिविर के लिए चयनित दिव्यांगों के कृतिम अंगों के माप के अनुसार जर्मन तकनीक से बने, वजन में हल्के, टिकाऊ, मॉड्यूलर एवं उच्च गुणवत्ता वाले नारायण लिम्ब लगाने के साथ ही उनके रख-रखाव और इन्हें लगाकर उपयोग में लेने का प्रशिक्षण भी विशेषज्ञों की टीम द्वारा दिया जाएगा।

इस शिविर के लिए नॉर्मेट इंडिया द्वारा कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत योगदान किया जाएगा तथा शिविर में नॉर्मेट इंडिया के कर्मचारी एवं मैनेजमेंट भी भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि नारायण सेवा संस्थान 23 अक्टूबर 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है।