नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अठारहवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने पर नरेन्द्र मोदी के आठ जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार मोदी के साथ साथ उसी दिन केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के भी शपथ लेने की संभावना है। इस बीच बुधवार को सुबह यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें सत्रहवीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में मोदी ने मंत्रियों के साथ लोकसभा चुनाव के परिणामों तथा राजग को बहुमत मिलने के बाद सरकार के गठन पर चर्चा की।
सत्रहवीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। इस बीच राजग की आज शाम को यहां महत्वपूर्ण बैठक हो रही है और महत्वपूर्ण घटक दलों तेलुगु देशम पार्टी तथा जनता दल यू के नेता यहां पहुंच गए हैं। बैठक मोदी की अध्यक्षता में होगी तथा इसमें एन चन्द्रबाबू नायडू तथा नीतीश कुमार सहित अन्य नेता शामिल होंगे।
विश्व नेताओं ने दी मोदी काे जीत की बधाई
लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बहुमत हासिल करने पर विश्व के अनेक देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत की बधाई दी है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के पूर्व सभापति एवं मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री शाहिद अब्दुल्ला, बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, उपराष्ट्रपति हुसैन मोहामा लतीफ, जमैका के प्रधानमंत्री एण्ड्रयू हॉलनेस, इटली की प्रधानमंत्री जिआर्जिओ मेलोनी, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजित प्रेमदास, पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे फील्ड मार्शल शरत फोन्सेका ने मोदी को बधाई दी है।
मोदी ने इन सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके साथ मिल कर भारत एवं संबंधित देशों के साथ रिश्तों एवं सहयोग को प्रगाढ़ बनाने का संकल्प जताया है।
मोदी ने मंत्रिपरिषद् के साथ राष्ट्रपति मुर्मु को इस्तीफा सौंपा