नसीराबाद। विजयनगर में आयोजित भारत विकास परिषद की प्रांतीय परिषद सभा में नसीराबाद शाखा को ग्रामीण क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाकार्यों के लिए प्रथम स्थान के रूप में सम्मानित किया गया।
भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय परिषद सभा का आयोजन विजयनगर स्थित कोगटा पैराडाइज में किया गया जिसमें प्रांत स्तरीय चुनाव आयोजित किए गए तथा राजस्थान मध्य प्रांत की 52 शाखों में से श्रेष्ठ सेवाकार्य करने के लिए शाखाओ को वर्ष पर्यन्त समाज सेवा के लिए श्रेष्ठ कार्यों हेतु पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2023-24 के लिए नसीराबाद शाखा को ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ सेवा कार्य करने पर प्रथम स्थान के रूप में सभा में सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि भारत विकास परिषद की नसीराबाद शाखा ने गत वर्ष समाज सेवा के क्षेत्र में कई कार्य किया तथा नेत्रदान करवाया इसके साथ ही धार्मिक आयोजनों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई। उपरोक्त कार्यो हेतु मूल्यांकन के आधार पर नसीराबाद शाखा को ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम स्थान पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष 11 जून को भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा द्वारा आयोजित किए गए जिला कार्यशाला के बेहतरीन आयोजन के लिए भी नसीराबाद शाखा को पृथक से सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा से अध्यक्ष रवि सोनी, सचिव चंद्रप्रकाश बंसल, नेत्रदान-देहदान प्रकल्प प्रभारी अमित चौकड़ीवाल, भारत को जानो प्रतियोगिता प्रभारी दिलीप मित्तल तथा शुभकामना संदेश प्रभारी प्रतीक जिंदल ने उपस्थिति दी।