बाघसूरी। बाघसूरी के समीपवर्ती गांव बनेवड़ा के देवजी की वनी स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर पर शुक्रवार को भादवे की देवसप्तमी पर लोकदेवता भगवान देवनारायण का मेला पारंपरिक रूप से धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। बाबा रामदेव के मेले में लोक संस्कृति झलक उठी।
मंदिर में सुबह से देर रात तक ग्राम बनेवड़ा सहित आसपास क्षेत्र के लीडी, नासून, बाघसूरी, अजबा का बाडियां, पंचमता, नाहरपुरा, बिठूर आदि गांवों से श्रद्धालू डीजे की धून पर नाचते गाते झंडों की बिंदोली निकालते हुए मंदिर पंहुचे। मंदिर पर झंडे चढाने की परंपरा निभाई गई।
मेला संयोजक कालूराम मावता व चंद्रा राम गुर्जर ने बताया कि भगवान देवनारायण के मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण के दर्शन कर खुशहाली की पांति मांगी।
मेले के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, सरपंच रेशमी देवी काठात, उप सरपंच मगनी राम गुर्जर, मेला कमेटी के चंद्रा राम गुर्जर, कालूराम मावता, पंस सदस्य भूली गुर्जर, हरचंद खटाणा, गोरधनलाल गुर्जर, पुजारी देवकरण बारवाल ने मंदिर पर ध्वजारोहण कर मेले की रस्म अदा की।
मुख्य अतिथि गुर्जर ने कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक है, मेलों में हमारी संस्कृति झलकती है। मेले में आए श्रद्धालुओं सहित जनप्रतिनिधियों ने भगवान देवनारायण के दर्शन कर नारियल, खीर, चूरमा आदि का भोग लगाकर खुशहाली की मन्नत मांगी।
मेले के दौरान महिलाओं व बच्चों ने झूलों, चक्करी का आनंद लिया। व्यंजन व खाद्य पदार्थों की स्टालों पर चटखारे लिए। मणिहारी सामान व घरेलू सामान की खूब ब्रिकी हुई। मेले के दौरान आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की कई दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया।
मेला कमेटी के हाथी राम गुर्जर, सकराम गुर्जर, नरेंद्र सिंह राठोड, सांवरिया लाल गुर्जर, सुखदेव, महेंद्र, प्रहलाद, रामलाल गुर्जर आदि ने मेले की व्यवस्था संभाली तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
मेले की पू्र्व संध्या पर गुरूवार रात को भजन कीर्तन व भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। भजन गायकों ने भगवान देवनारायण की भक्ति भावना के ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
धोलादांता और न्यारा के चामुण्डा माता मेले में उमडे़ श्रद्धालु, निकाली बिंदोलियां