अजमेर। भारत विकास परिषद की ओर से देशभक्ति के गीतों पर आधारित शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सेंट एंसेल्म्स स्कूल के सभागार में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
हिंदी, संस्कृत और लोकगीत के कर्ण प्रिय गीतों की रसधार पर दर्शक झूम उठे। पारंपरिक वेशभूषा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। कार्यक्रम परिषद की अजमेर मुख्य शाखा की ओर से आयोजित किया गया था।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सेंट एंसेल्म्स स्कूल के प्रिंसिपल फादर नेल्सन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है जो कि देश को नई दिशा देती है। संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता के विशिष्ठ अतिथि सुनीलदत्त जैन ने कहा कि नैतिक मूल्यों का विकास आज की महती आवश्यकता है। उन्होंने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।
प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप रामचंद्र शर्मा उपस्थित थे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि हरीश गिदवानी ने भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताया। विशिष्ठ अतिथि नृत्यांगना दृष्टि रॉय ने कला की बारीकियां बताते हुए गायन और वादन के गुर बताए।
प्रतियोगिता के निर्णायक गजल गायक डॉ ब्रिजेश माथुर, संगीतकार अनिता भट्ट तथा संगीतज्ञ कोसमोस डी रहे। निर्णायकों ने अपनी प्रस्तुति के जरिए संगीत की बारीकियां बताईं। यह अमर शहीदों की धरती.., हम बंगाली हम पंजाबी.., वंदेमातम.., कोटि कोटि कंठों ने गाया, राष्ट्र की जय चेतना.., मना सततम स्मरणीयम आदि गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा। लोकगीत पधारो म्हारे देस, मायड़ थारो पूत कठै और लूणी जी रा…आदि गीतों ने खूब तालियां बटोरी।
मुख्य शाखा के अध्यक्ष संजय शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा परिषद के प्रकल्पों के बारे में बताया। प्रांतीय संयोजक श्याम कुमावत ने समूहगान प्रतियोगिता की परिकल्पना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा प्रतियोगिता के नियम बताए। शहर समन्वयक डॉ सुरेश गाबा, सुरेश गोयल तथा भारती कुमावत ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य शाखा के संस्कार प्रकल्प प्रमुख केजी गोयल, रेनु सारस्वत, अवनीश तायल तथा हर्ष वर्धन राठौड़ ने तकनीकी सहयोग दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि म्यूजिक लवर्स ग्रुप के राकेश माथुर, जल्पा झा, संस्कार भारती के कृष्ण गोपाल पराशर, गोपी पंजाबी, डॉ भरत छबलानी, पंकज अग्रवाल, आनन्द सिंह राठौड़, ओमवती पारीक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे
हिंदी समूह गान प्रतियोगिता
प्रथम – प्रायोगिक बहुउद्देशीय स्कूल
द्वितीय – आदर्श विद्या मंदिर, पुष्कर रोड
तृतीय – एच के एच पब्लिक स्कूल
संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता
प्रथम – देहली वर्ड पब्लिक स्कूल
द्वितीय – प्रेसिडेंसी स्कूल
तृतीय – सोफिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल
लोकगीत प्रतियोगिता
प्रथम – प्रायोगिक बहुउद्देशीय विद्यालय
द्वितीय – सदगुरु पब्लिक स्कूल
तृतीय – राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय
हिंदी तथा संस्कृत गान में संयुक्त रूप से विजेता प्रेसीडेंसी स्कूल रही।
इन विद्यालयों ने लिया भाग
द टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल, सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय पुष्कर मार्ग, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वृंदावन पब्लिक स्कूल, एचकेएच पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी, श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय, प्रेसीडेंसी स्कूल, न्यू पैटर्न प्रोग्रेसिव सेकेंडरी स्कूल, आदर्श विद्या निकेतन मदार, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, प्रायोगिक बहुउद्देशीय विद्यालय एवं माहेश्वरी पब्लिक स्कूल।