नव आगन्तुक मेडिकल विद्यार्थियों का अभिनन्दन, दिलाई चरक शपथ

अजमेर। नवीन मेडिकल विद्यार्थियों व युवा चिकित्सकों को अपने देश के गौरवशाली अतीत व परम्पराओं से जोड़कर स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा के उदात्त उद्देश्य की प्राप्ति की दिशा में एनएमओ अजमेर महानगर इकाई स्तर से जेएलएन मेडिकल कॉलेज के अम्बेडकर सभागार में नव आगन्तुक मेडिकल विद्यार्थी बैच 2024 के लिए नूतन छात्र अभिनन्दन एवं चरक शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नूतन विद्यार्थियों का वरिष्ठ विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया। प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया ने चिकित्सकों के लिए महर्षि चरक प्रदत्त चरक शपथ दिलाई। इससे रेगिंग जैसी कुप्रथा का स्वतः ही खंडन होते हुए कॉलेज में अनुकूल शैक्षणिक वातावरण का निर्माण होता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन, एनएमओ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ लाखन पोसवाल, एडीपी डॉ गरिमा बाफना, एडीपी डॉ गीता पचौरी, एडीपी डॉ सुनील सिंह व एनएमओ चित्तौड़ प्रान्त संयोजक एवं मार्गदर्शक डॉ.राजेश खत्री ने ऋषि धन्वन्तरि, भारत माता, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। एनएमओ मंत्र यश तिवाड़ी ने कराया, अवतरण वाचन डॉ अभिषेक मेवाड़ा ने किया तथा एनएमओ गीत की प्रस्तुति एकता व मानसी ने दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ हितेश गर्ग ने किया।

मुख्य अतिथि श्रीवर्धन ने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि रोगियों की सेवा तथा उनके परिजनों की संतुष्टि चिकित्सक के मर्यादित आचरण, व्यवहार पर बहुत निर्भर करती है। शपथ लेना तो सरल है, पर उसे निभाना ही कठिन होता है। इसके लिए निरंतर चिंतन, मनन करना भी आवश्यक रहता है। चिकित्सक पेशे का उद्देश्य मात्र पैसा कमाना नहीं, अपितु नर सेवा से नारायण की सेवा करना है। यह सदैव ध्यान रहे।

इस अवसर पर संघ के महानगर प्रचारक अशोक की गरिमामय उपस्थिति रही। एनएमओ के प्रमुख चिकित्सक तथा विद्यार्थी कार्यकर्ताओं डॉ धर्मेन्द्र बी.नागपाल, डॉ लीलाधर, डॉ हितेश, डॉ विजयपाल, डॉ अभिषेक, डॉ. दिलराज, यश, गणेश, अमन और उनके सहयोगी साथियों का श्रेष्ठ योगदान रहा। अन्त में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।