राष्ट्रीय सेवा योजना प्रदर्शनी से सामाजिक जागरूकता का संदेश फैलाया
अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शनिवार को तृतीय एक दिवसीय शिविर एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान महात्मा गांधी सभागार के आसपास श्रमदान एवं स्वच्छता कार्य किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा सहायक निदेशक प्रो (डॉ) सुशील बिस्सू थे। अध्यक्षता प्रो(डॉ) मनोज कुमार बहरवाल ने की। विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण विभाग सहायक निदेशक जगदीश चांवरिया एवं अकादमिक प्रभारी प्रो. अनिल दाधीच रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह का आरम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। समाचार, सुविचार, NSS वर्ग गीत के बाद हर्षिता, डिम्पल और तेजस्विनी ने गणेश स्तुति की। राष्ट्रीय सेवा योजना की वर्षभर आयोजित गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रभारी डॉ. आशुतोष पारीक ने प्रस्तुत किया।
सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा तैयार प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. बिस्सू ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज के प्रति जागरूक व्यक्तित्व का निर्माण करने का कार्य कर रही है। हमें सजग होकर हमेशा एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में कार्य करने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. बहरवाल ने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए दृढसंकल्प है। अतः आप सभी से यह अपेक्षा की जाती है कि आप राष्ट्र सेवा और समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य संपूर्ण जीवन जारी रखेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा की जाने वाली गतिविधियां आपके लिए नींव का कार्य कर रही हैं।
अकादमिक प्रभारी प्रो. अनिल दाधीच ने पंच महाभूत परिकल्पना पर आयोजित समूहों के निर्माण और उनके द्वारा सामाजिक सेवाकार्यों से आपसी सहयोग एवं समरसता की भावना के संदेश की सराहना की और इन सेवाभावों के चिर स्थायी बने रहने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण पर आधारित लघुनाटिका का मंचन पर्ल, ईमान खान, धनराज, तन्मय और जैनब खान ने किया। लक्षिता, आफ़रीन, चैनाराम ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। स्वयंसेविकाओं ने राजस्थान की संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
वीरेन्द्र सिंह, मोनिका राठौड़, ईमान खान, हर्षिता ने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संयोजन विज्ञान इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश दत्त ने किया। प्रदर्शनी का संयोजन एवं संकाय सदस्यों को अवलोकन वाणिज्य इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय कुमार नरवाल द्वारा करावाया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में आकाश और अग्नि समूह के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से चल वैजयंती प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण में पंचमहाभूतों पर आधारित अग्नि, पृथ्वी, वायु, जल और आकाश के समूह प्रमुखों अन्नू रावत, वीरेन्द्र सिंह, मोनिका राठौड़, लोकेश कुमार, तनिष गंवारिया, जैनब मुस्तफा, लक्षिता सिंह, आदित्य शर्मा, आनंद परिहार और कंचन चौधरी को पुरस्कृत किया गया।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम वर्षिता सबलानिया, द्वितीय दिव्यांशु, तृतीय करण मौर्य और प्रोत्साहन मणि, तन्मय और नेहा टांक को दिया गया। डायरी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्वानी सिंह, द्वितीय आकाश चौहान, तृतीय लक्षिता सिंह और प्रोत्साहन पुरस्कार भवन जाटव, वर्षिता सबलानिया और सीमा कंवर को दिया गया। तकनीकी समिति के विशेष योगदान के लिए वीरेंद्र सिंह आदित्य खत्री और तन्मय को पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना में सक्रिय सहभागिता के लिए गोविन्द राम भाटी, मीनाक्षी शर्मा, अवतरित गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह, लोकेश कुमार, तनिष गंवारिया, मोनिका राठौड़, आनन्द परिहार, लक्षिता सिंह, आफरीन, रणजीत सिंह, हर्ष मिश्रा, तन्मय, अभिनव स्वामी आदि स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं को पुरस्कृत किया गया। छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा गोटवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन मीनाक्षी शर्मा एवं मोनिका राठौड़ ने किया।