नवल किशोर साहू को राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान जयपुर से पीएचडी उपाधि

अजमेर। नवल किशोर साहू पुत्र कैलाश चंद साहू निवासी अजमेर ने अपना शोधकार्य कार्बनिक एवं मेडिसिनल रासायन विज्ञान में डॉ. संदीप चौधरी एवं डॉ. मुकेश जैन के निर्देशन में एमएनआईटी जयपुर से पूरा किया।

इस दौरान 6 अंतराष्ट्रीय शोधपत्र एवं एक पेटेंट का प्रकाशन भी किया गया। इनका शोध का विषय इंडोल अल्कालोड्स: सिंथेसिस, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजिकल असेसमेंट हैं । साहू वर्तमान में राजकीय अभियांत्रिकी महविद्यालय भरतपुर में सहा. आचार्य, रासायन विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं।

राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहु महासभा जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहु फुलेरा ने नवल को समाज की ओर से बधाई प्रेषित की है।