जयपुर। राजस्थान में जयपुर में नार्को-फ्री कैंपस और नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बगरू थाना क्षेत्र में 123.8 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद करके एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने मंगलवार को बताया कि मणिपाल यूनिवर्सिटी, दहमी कलां और उसके आसपास एक महिला द्वारा मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) की बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर एनसीबी ने संदिग्ध महिला की गतिविधियों पर कई दिनों तक पैनी नजर रखी।
पुख्ता जानकारी के बाद 30 नवम्बर और एक दिसम्बर की मध्यरात्रि को एक योजनाबद्ध ढंग से छापा मारकर उक्त संदिग्ध महिला को पकड़ा गया और उसके पास से प्रतिबंधित एमडी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला कविता गुर्जर से छोटे-छोटे पाउच में पैक किए गए मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किए गए। उसकी इन पाउच की विश्वविद्यालय परिसर के आसपास वितरित करने की योजना थी।
जब्त नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपए है। कविता गुर्जर गुर्जरों का मौहल्ला दहमी कलां की निवासी है। उससे पूछताछ की जा रही है।