अजमेर/जयपुर। राजस्थान के किसान परिवार में जन्में भागीरथ चौधरी पहली बार केन्द्रीय राज्य मंत्री बने हैं। चौधरी का जन्म जून 1954 में राजस्थान के अजमेर जिले मानपुरा में एक किसान परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम रामचंद्र चौधरी और माता का नाम दाखा देवी है। वह लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के रुप में दूसरी बार सांसद चुन गए हैं।
इस बार चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को तीन लाख 29 हजार 991 मतों से चुनाव हराया। भागीरथ चौधरी को सात लाख 47 हजार 462 मत मिले। इससे पहले वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रुप में भागीरथ चौधरी ने अपनी पहली जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रिज्जू झुनझुनवाला को चुनाव हराकर पहली बार संसद पहुचे थे।
उन्होंने अजमेर जिले में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए। वह वर्ष 2015-16 और 2016-17 में पर्यावरण संबंधी समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने किशनगढ़ से गत विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन चुनाव हार गए।
NDA 3.0 : नई सरकार में मोदी समेत मंत्रिपरिषद के 71 सदस्यों ने ली शपथ
NDA 3.0 : टेलीफोन ऑपरेटर से मंत्री पद तक पहुंचे अर्जुनराम मेघवाल फिर बने केन्द्रीय मंत्री