नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों की बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।
मोदी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में गठबंधन के दूसरे सबसे बड़े घटक दल तेलुगु देशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबु नायडू, जनता दल यू के नीतीश कुमार, लोजपा रामविलास के चिराग पासवान और अन्य घटक दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से ज्यादातर नेता आज ही राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं।
राजग ने 293 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है लेकिन भाजपा को अपने दम पर बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटें नहीं मिलने से राजग में तेदेपा और जदयू की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। भाजपा को 240 सीटें मिली हैं और वह गठबंधन का सबसे बड़ा घटक दल है।
सूत्रों के अनुसार तेदेपा की प्राथमिकता आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना है और वह अपनी इस मांग को बैठक में पुरजोर तरीके से उठाएगी। जद यू भी बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग करती रही है।