सारी पुल (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के उत्तरी सारी पुल प्रांत के संचारक जिले में रविवार को प्राथमिक बालिका विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं को जहर दिए जाने का मामला सामने आया है।
सूचना और संस्कृति के प्रांतीय निदेशक मुफ्ती आमिर सरिपुली ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संचारक जिले के काबोद आब क्षेत्र में फैजाबाद बालिका विद्यालय की कुल 77 छात्राओं, सात शिक्षकों, पांच माता-पिता और एक कर्मचारी को जहर दिया गया था, लेकिन इन लोगों की हालत स्थिर है। एक अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
इस बीच, एक प्रभावित छात्रा की मां महनाज ने इस घटना की निंदा की और प्रांतीय प्रशासन से इस अपराध के पीछे लोगों की पहचान करने और उन्हें न्याय दिलाने का आह्वान किया। एक अन्य छात्रा अली आगा करबलाई के पिता ने प्रभावित छात्रों की संख्या 80 बताई और कहा कि वह अपनी बेटी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार रविवार को 80 छात्रों सहित 87 लोगों को अस्पताल ले जाया गया।