कोटा। राजस्थान में कोचिंग सिटी कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र मे एक कोचिंग छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
उप पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र पालीवाल के अनुसार अंबेडकर कॉलोनी में जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में गुरुवार शाम को एक छात्र अपने कमरे का दरवाजा बंद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के गेट को खोलने की कोशिश की तो देखा कि छात्र पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ है।
पुलिस ने उसे नीचे उतारकर तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र 18 वर्षीय अभिजीत गिरी साल 2024 के अप्रैल माह में ही नीट की तैयारी करने के लिये कोटा आया था।
उल्लेखनीय है कि गत दो सप्ताह में कोटा शहर में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने की यह तीसरी घटना है। इनमें से दो छात्रों ने विज्ञान नगर और एक छात्र ने जवाहर नगर इलाके में आत्महत्या की है।