कोटा। राजस्थान में कोटा शहर के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में रेलवे लाईन के पास झाडियों में पुलिस ने गुरूवार को एक छात्र का शव बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रेलवे लाईन के पास झाडियों में एक युवक का शव पडा देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान दिल्ली के तुगलकाबाद के रहने वाले रोशन शर्मा (23) के रूप में हुई है। मृतक छात्र यहां एक हास्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्र ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी।