कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में एक सप्ताह पहले लापता हुई छात्रा का अब तक सुराग नहीं लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के गोबरिया बावड़ी इलाके के एक मकान में पेईंग गेस्ट के रूप में रह कर नीट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी नगर की यह छात्रा गत 21 अप्रैल को टेस्ट देने की कहकर घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटी।
काफ़ी तलाश करने के बाद भी जब यह छात्रा नहीं मिली तो 23 अप्रैल को उसके लापता होने की रिपोर्ट अनंतपुरा थाने में दर्ज करवाई गई, जिसे अब पुलिस तलाश कर रही है। घटना के बाद से ही छात्रा का सेलफ़ोन बंद आ रहा है। पुलिस तकनीकी आधार पर और छात्रा के स्थानीय साथियों से सम्पर्क के आधार पर उसे तलाश कर रही है। अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।