अजमेेर में युवा कांग्रेस ने फूंका मोदी और शिक्षा मंत्री का पुतला

अजमेर। युवा कांग्रेस ने अजमेर राजकीय महाविद्यालय चौराह पर केन्द्र सरकार में लगातार पेपर लीक, पेपर रद्द होने पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शिक्षा मंंत्री का पुतला फूंका।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि सत्ता की भूख में मोदी जगह जगह सरकार गिराने, धमकाने के लिए कभी ईडी तो कभी आईटी का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं रहते, परंतु जब युवाओं के हित की बात होती है तो मोदी नजर अंदाज कर देते हैं।

पूर्व में नीट परीक्षा रद्द होने पर 23 लाख विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भूले भी नहीं थे कि अब 18 जून को हुई नेट यूजीसी की 11 लाख युवाओं को परीक्षा 19 जून को रद्द कर दी गई।

इसी के विरोध में युवा कांग्रेस अजमेर ने नरेंद्र मोदी और केंद्र के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। आखिर मोदी सरकार हर परीक्षा में धांधली के बाद भी NTA संस्था पर कार्यवाही क्यो नहीं कर रही।

युवा कांग्रेस की प्रधानमंत्री मोदी जी से यह मांग है कि युवा, विद्यार्थी परीक्षा की जी जान से तैयारी करते हैं, पैसा खर्च होता है, बाद उस परीक्षा को रद्द कर दिया जाता है तो परीक्षार्थियों की तैयारी में लगा कीमती समय, पैसा लौटकर नहींं आता। केंद्र सरकार कोई ऐसी योजना बनाए ताकि उन सभी पीड़ित 11 लाख युवा, 23 लाख विद्यार्थी को संबल मिले। युवाओं के हित में कार्यवाही नहीं की गई तो युवा कांग्रेस शहर में उग्र प्रदर्शन करेगी।

प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी सुनील लारा, नौरत गुर्जर, मनीष सेन, लोकेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, पवन ओड, अबबार हुसैन, गजेंद्र राठौर, फारूक खान, शोएब अख्तर, सुरेश्वर शैली, तोसिफ अहमद, अंकित गारू, अकबर कठात, गोविंद पंवार, मो असलम, शमसू खान, रोशन गुर्जर, संजय मेघवंशी, ओमप्रकाश मंडावरा, यमन टाक, सबराज खान, विक्रम चौहान, सय्यद जोएब, रवि कुमार, अंकित कुमार, दीपक कुमार, संधू, मोहित खन्ना आदि शामिल रहे।