अजमेर। नेहरु युवा केंद्र एवं दयानंद कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ।
जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के ऊर्जावान आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन प्रथम सत्र में योगाभ्यास एवं हार्टफुलनेस मेडिटेशन से शुभारंभ किया गया। इसमें प्रशिक्षक भारती राजोरिया, शैलेष गौड एवं अमरिन्द कौर मेक ने कार्यशाला में उपस्थित युवाओं को योग एवं ध्यान का अभ्यास करवाया। साथ ही प्रशिक्षक रंजीत पांचाल ने आत्मरक्षा की आक्रामक और रक्षात्मक विधाओं का अभ्यास करवाया।
उन्होंने बताया कि द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता एसपीसी राजकीय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अनूप कुमार आत्रेय ने युवाओं को डिजिटल लिट्रेसी विषय पर सम्बोधित किया। इसमें वर्तमान डिजीटलाईजेशन के दौर में डिजिटल साक्षरता के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। इसका पीपीटी द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।
डीएवी कॉलेज प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने युवाओं को जीवन में कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल करने के लिए आह्वान किया। युवा विकास केंद्र के प्रभारी भारत भूषण शर्मा ने इस तीन दिवसीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में आयोजित की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
अतिथियों द्वारा समापन सत्र में प्रतिभागी युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इन सभी सत्रों में डॉ. रफीक खान, उन्नति शर्मा, दीपा हरवानी, डॉ. श्वेता, जमील खान, सुनील शर्मा, सुरेश सेठी, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन आकाश ठाकुर ने किया।
दो दिवसीय ध्यान शिविर 13 एवं 14 मार्च को
श्री रामचंद्र मिशन संस्था द्वारा हर दिन ध्यान-हर दिल ध्यान का दो दिवसीय शिविर महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय स्मारक रेलवे फाटक नागौर रोड पुष्कर में 13 एवं 14 मार्च को आयोजित किया जाएगा। शिविर में सुबह 10 से 11 तथा शाम 6 से 7 बजे ध्यान सत्रों का आयोजन होगा।
ताराचंद गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर से रामचंद्र मिशन की अभ्यासी बहन हेमलता ध्यान के बारे में काफी चीजें बताएंगी। केन्द्र समन्वय शैलेश गौड समेत अभ्यासी भाई-बहन जयपुर, अजमेर से पुष्कर में इस शिविर में भाग लेंगे।