शिमला में आग लगने से नेपाली मजदूर की जिंदा जलकर मौत

रोहड़ू हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू की तहसील टिक्कर के खलावन गांव में आग लगने से नेपाली मूल के एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई।

आग लगने की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात 11:00 बजे के आस पास हुई है। खनावल गांव के साथ के ढारे में अचानक आग भड़क गई। ग्रामीणों ने बताया कि ढारे में नेपाली मूल का एक मजदूर रह रहा था।

नेपाली स्थानीय गांव के एक बागवान के बगीचे में काम करता था। रात के समय आग की घटना के बाद नेपाली ढारे से बाहर नहीं निकल सका। मृतक की पहचान प्रेम (50) के रूप में हुई है। मृतक यहां पर कई सालों से मजदूरी का काम करता था और अस्वस्थ चल रहा था।

डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने कहा कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है। फिलहाल पुलिस को आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।