न्यू ऑरलियन्स आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई

वाशिंगटन। अमरीका के शहर न्यू ऑरलियन्स में आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

अमरीकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने गुरुवार को आरआईए नोवोस्ती को बताया कि यह हमला बुधवार को तब हुआ जब एक चालक ने न्यू ऑर्लियन के बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मना रहे लोगों की भीड़ में अपना ट्रक घुसा दिया और फिर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने उसे मार गिराया।

न्यू ऑर्लियन्स पुलिस विभाग ने कहा कि हमले में 10 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हुए। इनमें दो अधिकारी भी शामिल हैं। एफबीआई के अनुसार सही संख्या 15 है।

एफबीआई ने संदिग्ध की पहचान टेक्सास के 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में की है। एजेंसी ने कहा कि उसकी कार में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (रूस में प्रतिबंधित आईएसआईएस) से जुड़े प्रतीक पाए गए।

न्यूयॉर्क में नाइट क्लब के बाहर सामूहिक गोलीबारी में 10 घायल

न्यूयॉर्क शहर के एक लोकप्रिय नाइट क्लब के बाहर हुई सामूहिक गोलीबारी में रात भर में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, मीडिया ने पुलिस और मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

सूत्रों ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि गोलीबारी रात बुधवार को 11:20 बजे से कुछ देर पहले अमाजुरा नाइट क्लब के पास शुरू हुई। सभी पीड़ितों को क्षेत्रीय अस्पतालों में ले जाया गया। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के अनुसार उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और सभी के जीवित हैं।