नई दिल्ली। बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन भारत के नए संसद भवन की तारीफ करते हुए इसे एक सुंदर भवन बताया है। उन्होंने ट्विटर पर संसद भवन परिसर का विहंगम छाया चित्र पोस्ट करते हुए लिखा, भारतीय संसद का सुंदर भवन।
बंगला लेखिका तस्लीमा नसरीन अपने उपन्यास ‘लज्जा’ के कारण बंगलादेश के कट्टर पंथियों के निशाने पर हैं और वर्षों से निर्वासित जीवन बिता रही हैं।
उनके ट्वीट पर मीडिया कर्मी सलीम समद ने उन्हें टैग करते हुए टिप्पणी की कि दुर्भाग्य से साझा विपक्ष ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। मेरा कहना है कि अंत में उन्हें संसद में जाना पड़ेगा और इस भव्य इमारत में संसद सत्र में भाग लेना ही होगा।