अजमेर। श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले में धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने बाबा भैरव व मां कालिका की विधिवत पूजा अर्चना कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा प्रारम्भ की। ,
इस दौरान सुजानगढ़ से आई कार्यकर्ताओं की टीम ने चम्पालाल महाराज का स्वागत किया गया। इस मौके पर महाराज व नसीराबाद सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय की उपस्थिति में नववर्ष के के नए कैलेंडर का विमोचन किया गया।
महाराज ने सुजानगढ़ के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उनके समर्पण और सेवा भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ता समाज और धर्म के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही चक्की वाले मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष की परिक्रमा भी की।
इस अवसर पर कई धार्मिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा भी हुई। महाराज ने सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ की 22वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धाम के सभी महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक और आध्यात्मिक चर्चा से भरपूर रहा।