भुवनेश्वर। ओडिशा में संबलपुर जिले के रेंगाली में आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को 20 से 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरे नवजात शिशु को सुरक्षित निकाल लिया गया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सफल बचाव अभियान पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह बहुत राहत की बात है। मैं बच्चे की लंबी उम्र की कामना करता हूं। भगवान उसे आशीर्वाद दें। जय जगन्नाथ।
उन्होंने राहत एवं बचाव दलों, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ), अग्निशमन सेवा जिला प्रशासन पुलिस और चिकित्सा टीम को भी बधाई दी और उनके समन्वित प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री राहत एवं बचाव कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहे थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष विमान से बचाव उपकरण मौके पर भेजे गए।