केरल : कार-बस की टक्कर में हनीमून मनाकर लौट रहे जोडे समेत 4 की मौत

पठानमथिट्टा। केरल में कुडल के मुरिंजकल में रविवार तड़के एक बस एवं कार के बीच टक्कर हो जाने से नवदम्पती सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि एक कार की आज तड़के 4.50 बजे कार आंध्रप्रदेश से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस से टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नवदम्पती निखिल इपेन (29) एवं अनु बिजू (26) और निखिल के पिता मथाई इपेन और अनु के पिता बीजू जॉर्ज के रुप में की गई है।

उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब नवदम्पती मलेशिया से अपना हनीमून मनाकर तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे से वापस अपने घर रन्नी लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुई। दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि महिला की पथानामथिट्टा में एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।