यरूशलम। इजराइली ने शनिवार सवेरेगाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमला किया।लंबे संषर्घ के बाद यह फिलस्तीनी भूभाग पर इजराइल का पहला हवाई हमला है।
इजराइल की सेना ने कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी में ‘‘हमास की आतंकी अवसंरचना स्थल’’ पर किया गया यह हमला, हाल ही में गाजा की ओर से इजराइल के दक्षिणी हिस्से में दागे गए रॉकेटों की प्रतिक्रिया स्वरूप जवाबी हमला है। इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलस्तीनीयों ने बताया कि गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में दो धमाकों की आवाज सुनाई दी थी, इस इलाके में फिलस्तीनी आतंकियों के प्रशिक्षण स्थल बताया जा रहा है।
इजराइल की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर का कहना है कि इजराइली सेना किसी को भी इजराइली नागरिकों को क्षति पहुंचाने और उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देगी।