Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
top true hindi news paper website bharat sone ki chidiya 2014-2020
Home Health कुछ लोग अधिक झूठ क्यों बोलते हैं?

कुछ लोग अधिक झूठ क्यों बोलते हैं?

0
why some people speak false
why some people speak false

न्यूयॉर्क। क्या कारण है कि कुछ लोगों की जुबान पर केवल झूठ ही होता है, जबकि कुछ लोग सच के लिए कोई भी त्याग करने के लिए तैयार रहते हैं? हालिया अध्ययन के मुताबिक, इसका संबंध मस्तिष्क के एक हिस्से से है।….

निष्कर्ष के मुताबिक, संज्ञानात्मक नियंत्रण के लिए उत्तरदायी मस्तिष्क का एक प्रमुख भाग डॉर्सो लेटरल प्री फ्रंटल कॉर्टेक्स (पृष्ठ-पाश्र्वीय पुरोमुखीय कॉर्टेक्स) ईमानदार व्यवहार में मुख्य भूमिका निभा सकता है।

अमरीका में वर्जीनिया टेक कारिलियन रिसर्च इंस्टीट्यूट में पोस्ट डॉक्टरल सहयोगी और अध्ययन की मुख्य लेखक लूशा झू ने कहा कि औसतन लोग झूठ से नफरत करते हैं।

अध्ययन के मुताबिक, डॉर्सो लेटरल प्री फ्रंटल कॉर्टेक्स में आघात वाले लोग दूसरों की तरह झूठ से नफरत करने वाले नहीं होते।

ऎसे लोगों द्वारा व्यवहारिक विकल्प के चुनाव की संभावना होती है। उन्हें इस बात की चिंता नहीं होती कि इससे उनकी छवि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

स्वस्थ डॉर्सो लेटरल प्री फ्रंटल कॉर्टेक्स वाले और डॉर्सो लेटरल प्री फ्रंटल कॉर्टेक्स में आघात वाले लोगों के फैसलों के तुलनात्मक अध्ययन के बाद अध्ययन का निष्कर्ष निकाला गया। यह अध्ययन पत्रिका “नेचर न्यूरोसाइंस” में प्रकाशित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here