Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जनजाति विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी – Sabguru News
Home Latest news जनजाति विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी

जनजाति विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी

0
सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा स्थित श्री गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में इस सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव सोहनलाल कठात ने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित किये जाने वाले पाठ्यक्रमों एमबीए, पीजी डिप्लोमा इन होटेल एण्ड ट्यूरिज्म मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, एमए इन एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा इन योगा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है, उन अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। आवेदक 22 अगस्त, 2017 तक आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज व फीस सहित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन जनजाति भवन, कलक्ट्रेट परिसर, बांसवाड़ा के द्वितीय तल पर जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फीस जमा नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी आवेदन से वंचित कर दिया जाएगा।