Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मिस इंडिया-कनाडा 2015 में ताजपोशी करेंगी प्रीति – Sabguru News
Home Entertainment मिस इंडिया-कनाडा 2015 में ताजपोशी करेंगी प्रीति

मिस इंडिया-कनाडा 2015 में ताजपोशी करेंगी प्रीति

0
मिस इंडिया-कनाडा 2015 में ताजपोशी करेंगी प्रीति
preity zinta to crown miss canada 2015
preity zinta to crown miss canada 2015
preity zinta to crown miss canada 2015

टोरंटो। बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा इस साल 15 अगस्त को यहां होने वाले मिस इंडिया-कनाडा पैजंट की मुख्य अतिथि होंगी।

इस साल ब्यूटी पैजंट (सौंदर्य प्रतियोगिता) की रजत जयंती है, जो एयर कनाडा के सहयोग से छेवरोलेट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रीति मिस इंडिया-कनाडा की विजेता को ताज पहनाएंगी। इंडो-कनाडा गर्ल्स से चुनी गईं 16 प्रतियोगी मैदान में हैं, जो खूबसूरत ताज और कई पुरस्कारों की होड़ मे हैं।

preity zinta to crown miss canada 2015
preity zinta to crown miss canada 2015

यह भारतीय और कनाड़ा कि संस्कृतियों का मिश्रण है, ब्यूटी पैजंट के जज प्रतियोगियों को उनके डांस परफॉर्मेंस, इवनिंग गाउन और सवालों के जवाब से जज किया जाएगा।

एयर कनाडा पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के लिए लोग अपने पसंदीदा प्रतिभागियों को 14 अगस्त तक चुन सकते हैं। इससे पहले देवा आनंद, हेमा मालिनी, रवीना टंडन, और आफताब शिवदासानी सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस ब्यूटी कॉटेस्ट के मुख्य अतिथि रह चुके हैं।