नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली की फांसी पर रोक शुक्रवार को 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी।…
कोली की पुनर्विचार याचिका के लिए शीर्ष अदालत ने 28 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है इसी के मद्देनजर उसकी फांसी पर रोक बढ़ाई गई है। इससे पहले न्यायाधीश एच एल दत्तू की खंडपीठ ने मध्यरात्रि को त्वरित सुनवाई करते हुए उसकी फांसी पर एक सप्ताह की रोक लगाई थी। कोली को 2005 में हुए निठारी कांड से जुड़े सोलह मामलों में से पांच में मृत्युदंड सुनाया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि कोली की ओर से वरिष्ठ अधिवकता इंदिरा जयसिंह ने शीर्ष अदालत के हाल के फैसले को आधार बनाकर पुनर्विचार याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने कोली को खुली अदालत में अपना पक्ष रखने देने को कहा है।
उसकी पुनर्विचार याचिका पुरानी परंपरा के तहत न्यायधीश के चेंबर में सुनी गई थी जबकि न्यायालय ने हाल के फैसले में यह कहा है कि मृत्युदंड से जुड़ी पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई तीन सदस्यीय खंडपीठ करेगी।