Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुना : ओवरब्रिज की खामियो ने ली एक जान – Sabguru News
Home Madhya Pradesh Guna गुना : ओवरब्रिज की खामियो ने ली एक जान

गुना : ओवरब्रिज की खामियो ने ली एक जान

0

overbridge copy

गुना। बजरंगगढ़ मार्ग पर नए ओवरब्रिज की तक्नीकी खामी ने एक व्यक्ति को लील लिया है। आड़े-तिरछे ब्रिज पर अंधेरे में दो मोटरसाइकलों की आमने -सामने की टक्कर  हो गई।

जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो घायल हुए है।घायलों मे एक हालत गंभीर होने से उसे  ग्वालियर रैफर किया गया, वही एक घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार बीती  रात बजरंगगढ़ रेलवे ओवरब्रिज पर दो मोटरसाइकलो की आमने-सामने टक्कर होने से धनोरिया निवासी महेश धाकड़ की मौत हो गई, वहीं उनके पीछे बैठे एक पुलिसकर्मी सहित दूसरी मोटरसाइकल पर सवार पिंटू कुशवाह घायल हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here