जयपुर। पुलिस ने विश्वकर्मा थाना इलाके में एक गोदाम और ट्रक मे लोड चोरी के बिजली केबल, ट्रांसफार्मर के तार, टावरों की बैटरियां, सिलेन्डर, कटर समेत करीब 70 क्विंटल चोरी का माल बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि एक ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को गोपनीय सूचना दी कि रोड नम्बर 14 पर शिव नगर, बढारणा मे एक गोदाम पर माल भरने के लिए आरिफ नाम के युवक ने बुकिंग करवाई थी।
उसके गोदाम पर ट्रक में बिजली के केबल लोड करवाए गए व बिल, रसीद व कम कगजात वगैराह कुछ भी उपलब्ध नहीं करवाए। यह लोड करवाया गया माल चोरी का अथवा संदिग्ध प्रतीत होता है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोदाम की तलाशी ली तो वहां पर चार व्यक्ति मिले जो पुलिस देखकर भागने लगे।
पुलिस बल ने घेरा देकर व पीछा कर सभी गिरफ्तार कर लिया। इनमें मोहम्मद आरिफ मलिक पुत्र मोहम्मद दाऊद उम्र 25 वर्ष व आबिद मलिक पुत्र मोहम्मद दाऊद उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी सिसोला कला जिला मेरठ, मोह्म्मद आबिद पुत्र मोहम्मद शहीद अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी जिलापुर जिला बुलंदशहर, नवाबुदीन उर्फ सोनू पुत्र सगीर अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी भीष्मनगर मेरठ शामिल है।
चारों आरोपियों के कब्जे से 60 क्विंटल एल्युमीनियम के केबल, 10 क्विंटल ताम्बे के तार, टावरों की बैटरियां तथा तार व केबल काटने- छीलने के औजार बरामद किए हैं। बरामद तार व केबल की कीमत करीब 20 लाख रुपए है।
अभियुक्त आबिद पूर्व मे चोरी का माल लेने में अभियुक्त रहा है। सभी अभियुक्तों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा तथा बरामद माल के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।