नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर से दो रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। यह कीमतें आधी रात से लागू हो गई। अगस्त के बाद से पेट्रोल में यह आठवीं तथा डीजल में चैथी कटौती है।
सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के मद्देनजर किया है। कच्चे तेल की कीमत पिछले छ सालों के सबसे निचले स्तर पर है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल थी। वहीं सोमवार को रुपये की कीमत सोमवार को 62.94 रुपये प्रति डॉलर रही।
गौरतलब है कि 30 नबंवर को ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी। पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 0.91 पैसे कम की गई थी, जबकि डीजल की कीमत 0.84 पैसे कम हुई थी। इससे पहले पेट्रोल की कीमतों में एक नवंबर को भी कटौती हुई थी। पेट्रोल प्रति लीटर 2.41 रुपये की कटौती की गई थी। जबकि डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 2.25 रुपये की कमी की गई थी।