Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दाल में कुछ काला तो नहीं या पूरी दाल ही काली है – Sabguru News
Home Sports दाल में कुछ काला तो नहीं या पूरी दाल ही काली है

दाल में कुछ काला तो नहीं या पूरी दाल ही काली है

0
jaipur pink panthers team
jaipur pink panthers team

जयपुर। प्रो कबड्डी लीग के जयपुर में हुए अधिकांश मुकाबले जूनियर बच्चन की मालिकाना हक वाली जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के जीतने पर सुगबुगाहट है कि कहीं ये सारे मैच FIX तो नहीं थे। दरअसल, एक मीडियाकर्मी ने मैच के दौरान जूनियर बच्चन से इस तरह की सुगबुगाहट पर सवाल भी पूछा था लेकिन वो टाल मटोल कर गए।

दरअसल, पिंक पैंथर्स जब भी मैच में कमजोर स्थिति में होते ताे दर्शकदिर्धा में मौजूद अभि उठ खडे होते और वहां से चैंजिंग रूम की ओर चले जाते लेकिन वे जल्‍द ही अपनी जर्सी बदल कर वापस लौट आते। उनकी जर्सी के साथ ही उनकी टीम की हालत भी सुधरने लगती और अंत में जीत उन्‍हीं की होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here