Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रुपए नहीं चुकाने वालों वीवर्स के नाम होंगे सार्वजनिक : यार्न डीलर्स – Sabguru News
Home Business रुपए नहीं चुकाने वालों वीवर्स के नाम होंगे सार्वजनिक : यार्न डीलर्स

रुपए नहीं चुकाने वालों वीवर्स के नाम होंगे सार्वजनिक : यार्न डीलर्स

0
रुपए नहीं चुकाने वालों वीवर्स के नाम होंगे सार्वजनिक :  यार्न डीलर्स

नायलॉन यार्न डीलर्स surat

सूरत। वीवर्स की ओर से समय पर पेमेन्ट नहीं मिलने के कारण परेशान यार्न डीलर्स की मीटिंग सोमवार को हुई। इसमें जो वीवर्स रुपए नहीं दे रहे उनके नाम सभी यार्न डीलर्स में सार्वजनिक करने का फैसला किया गया।

पिछले कई समय से यार्न व्यवसायी आर्थिक तरलता के दौर से गुजर रहे हैं। वीवर्स की ओर से समय पर पेमेन्ट नहीं आने के कारण उन्हें अन्य स्त्रोत से रुपए लाकर व्यापार करना पड़ रहा है। इससे चिंतीत नायलॉन यार्न व्यवसायियों ने सोमवार को मीटिंग की।

मीटिंग में 45 दिनों के बाद पेमेन्ट करने वालों पर 2 प्रतिशत ब्याज का फैसला किया। इसके अलावा जो वीवर पेमेन्ट करने में आनाकानी कर रहे हैं या पिछले कई महीनों से नहीं चुकाया उनके नाम सभी यार्न व्यवसायिकों को भेजकर सार्वजनिक करने का फैसला किया। इसके पहले स्पन नायलॉन व्यवसायिकों ने भी ऐसा ही निर्णय लिया था।

यार्न व्यवसायी विनय अग्रवाल ने बताया कि हमें नकद में यार्न खरीद करनी पड़ती है लेकिन दूसरी ओर वीवर्स हमसे उधार खरीद करके अन्य व्यवसाय में रुपए निवेश कर देते हैं। हमारे रुपए फंस जाते हैं। इसलिए कुछ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता थी।