टोरंटो। प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा का कैंसर से कई महीनों तक जंग लड़ने के बाद इसी साल जून में मुंबई में निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि मैरी कॉम फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी इसके चार दिन पहले ही मेरे पिता का निधन हो गया।…
प्रियंका ने कहा कि फिल्म के किरदार के अनुरूप अपने शरीर को बॉक्सर के रूप में ढालने के लिए भी मैंने उस समय प्रशिक्षण लिया, जब मेरे पिता बीमारी की हालत में थे।
बॉलीवुड अभिनेत्री ने दावा किया कि किसी भारतीय महिला खिलाड़ी की जीवन पर आधारित मैरी कॉम पहली फिल्म है। पिछले वष्ाü की रिलीज फिल्म भाग मिल्खा भाग के बाद खेल की पृष्ठभूमि पर बनी मैरी काम दूसरी फिल्म है।
हिमाचल प्रदेश के मनाली और धर्मशाला में फिल्माई गई और ओमुंग कुमार निर्देशित यह फिल्म बाçक्ंसग में पांच बार की विश्व चैंपियन रही मणिपुर की मैरी कॉम की जीवनी पर आधारित है। प्रियंका ने कहा कि मैरी कॉम ने घर और समाज दोनों जगहों पर पुरूषों के एकाधिकारवादी वर्चस्व के खिलाफ काफी संघर्ष किया है।