Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन पटना पहुंचीं - Sabguru News
Home Bihar पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन पटना पहुंचीं

पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन पटना पहुंचीं

0
पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन पटना पहुंचीं
PM Modi's wife Yashoda Ben on her first bihar trip, calls for empowerment of girls
PM Modi's wife Yashoda Ben on her first bihar trip, calls for empowerment of girls
PM Modi’s wife Yashoda Ben on her first bihar trip, calls for empowerment of girls

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचीं। वह रविवार को बेगूसराय में बिहार तैलिक साहु सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

यशोदा बेन के बिहार दौरे के क्रम में शनिवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर बिहार तैलिक साहु सभा की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया और उनकी आरती भी उतारी गई।

पटना हवाईअड्डे के बाद यशोदा पटना के एक होटल में गईं, जहां संगठन की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद वह बेगूसराय के लिए रवाना हो गईं।

बिहार प्रदेश भामाशाह विचार मंच के अध्यक्ष नरेश साहु ने बताया कि यशोदा बेन रविवार को बेगूसराय में भामाशाह जी की मूर्ति का अनावरण करेंगी तथा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। रविवार को रात्रि विश्राम बेगूसराय में करेंगी।

साहु ने बताया कि सोमवार को पटना वापसी पर समाज की ओर से यशोदा बेन के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।