नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचार संपर्क के एकदम ठप हो जाने कारण वहां फंसे हजारों लोगों की तलाश करने के लिए उनके परिजन फेसबुक तथा टि्वटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों का सहारा ले रहे हैं।…
अपने परिवार की तलाश में लगे जाने माने पत्रकार सैयद नजाकत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि क्या किसी को बेमिना कॉलेनी, एस डी ए कॉलोनी या करमावारी में बाढ़ की स्थिति के बारे में कुछ पता है। मेरा परिवार वहां फंसा हुआ है। सभी फोन लाइनें डेट है। मैं सुबह से उनसे सम्पर्क करने की कोशिश में लगा हुआ हूं लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि फोन की सुविधा बहाल करने के लिए सेना ने अपने उपकरणों को घाटी में पहुंचाया है। बीएसएनएल भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए संवाद के उपकरण भेज रहा है। श्रीनगर से जम्मू लौटे एक अन्य संवाददाता ने टेलीफोन पर कहा कि हमें कश्मीर घाटी में राशन की बजाय नौकाओं की सख्त आवश्यकता है।