Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोदरान में पुलिस चौकी का स्टाफ बढाने की मांग – Sabguru News
Home Rajasthan Jalore मोदरान में पुलिस चौकी का स्टाफ बढाने की मांग

मोदरान में पुलिस चौकी का स्टाफ बढाने की मांग

0
मोदरान में पुलिस चौकी का स्टाफ बढाने की मांग

मोदरान। जालोर जिले के रामसीन पुलिस थाने अंतर्गत आने वाली मोदरान चौकी प्रभारी विनोद पुनिया व कास्टेबल शक्तिसिंह राठौड का मोदरान से अन्यत्र स्थानांतरण होने पर मोदरान सहीत आस पास के ग्रामीणों ने समारोहपूर्वक विदाई दी।

विनोदजी पुनिया चौकी प्रभारी मोदरान का स्थानांतरण सांचौर व कांस्टेबल शक्तिसिंह राठौड का स्थानांतरण रामसीन पुलिस थाने के मोदरान से जिला अजमेर में होने पर मोदरान, सैरणा, धानसा, भीमपुरा, बोरटा, खेडा, मोदरान की ढाणी, लुर व बासडाधनजी के सैकडों ग्रामीणों ने विदाई दी। इस मौके पर भोज का आयोजन भी रखा गया।

इस अवसर पर पुलिस सर्कल थानाधिकारी रामसीन व आस पास के गांवों के सरपंच व जन प्रतिनिधि बडी संख्या में मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक जालोर को ज्ञापन भेजकर कानून व्यवस्था सुचारु रखने के लिए मोदरान को फिर से थाना बनाने व जब तक थाना नहीं बने तब तक पुलिस स्टाफ बढाने की मांग की।