सिरोही जिले भर में सोमवार रात से ही कई इलाकों में मूसलाधार और मद्धम बारिश का दौर शुरू है, जो मंगलवार तक जारी है। रेवदर में ही सवेरे आठ बजे तक 96 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। माउण्ट आबू में 53.4, आबूरोड में 55, पिण्डवाडा में 12 , शिवगंज में 11.6, सिरोही में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मानसून के बादल यहां पर एकाएक सक्रिय हो गए। इससे सोमवार रात करीब ग्यारह बजे जिलेभर में रिमझिम बारिश हुई। इसके बाद पूरी रात मूसलाधार बारिश और मद्धम गति से बारिश का दौर जारी रहा। बादलों के कारण सवेरे से ही अंधेरा छाया रहा। लोगों ने इस बारिश में भीगने का आनन्द लिया तो इससे जनजीवन प्रभावित भी हुआ।
वैसे पूर्णिमा होने से सिरोही में बाजार बंद रहे। इससे पहले ही रौनक नदारद रही। सडकों में पानी बहने लगा। लोगों को जलस्रोतों में पानी आने की आषा जगी है वहीं किसान भी मरती फसल को जीवनदान मिलने से खुश नजर आ रहे है