Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुपरमॉम बनना चाहती हैं केटी प्राइस  – Sabguru News
Home Entertainment सुपरमॉम बनना चाहती हैं केटी प्राइस 

सुपरमॉम बनना चाहती हैं केटी प्राइस 

0

kati copyलंदन। जानीमानी मॉडल केटी प्राइस का कहना है कि वह सुपरमॉम बनकर अपना पूरा ध्यान अपने हाल में जन्मे बच्चे पर लगाना चाहती हैं। 

केटी प्राइस ने कुछ ही दिन पहले अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है। वह अपनी छरहरी काया को दुबारा पहले की तरह बनाने के बजाय अपना ध्यान बच्चो की परवरिश पर अपना ध्यान लगा रही है। 

केटी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मेरी प्राथमिकता मेरा बच्चा होगा न कि मेरा शरीर। मैं सुपरमॉम बनना चाहती हूं न कि सुपरवुमेन और मैं किसी तय समय सीमा के अंदर अपनी छरहरी काया फिर से वापस पाने का कोई रिकार्ड भी नहीं बनाना चाहती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here