Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
1.5 million annual compensation determined at IIT Kanpur student
Home Career Education 1.5 करोड़ के सालाना पैकेज पर चुना गया IIT कानपुर का छात्र

1.5 करोड़ के सालाना पैकेज पर चुना गया IIT कानपुर का छात्र

0
1.5 करोड़ के सालाना पैकेज पर चुना गया IIT कानपुर का छात्र
1.5 million annual compensation determined at IIT Kanpur student
1.5 million annual compensation determined at IIT Kanpur student
1.5 million annual compensation determined at IIT Kanpur student

IIT में शुरू हो चूका है कैंपस प्लेसमेंट ,वहीँ IIT कानपुर के एक छात्र को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 1.5 करोड़ पैकेज पे चुना है, जो की कंप्यूटर साइंस का छात्र है। यहीं पिछले साल ओरेकल ने भी एक छात्र को 1.4 करोड़ का पैकेज दिया था।

IIT कानपुर के इस छात्र को हर महीने 94 लाख रूपए बेसिक सैलेरी दी जाएगी और बाकि सैलेरी के लिए अलग अलग अकाउंट दी जाएगी, वहीँ वार्षिक और जोइनिग बोनस भी दी जाएगी। साथ ही अगर रिकॉर्ड देखि जाये तो माइक्रोसॉफ्ट ने अबतक 10 IIT के छात्रों को नौकरी दे चुका है।
इस बार गूगल प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल नही हुई है। जबकि पिछले साल गूगल हायर सैलेरी के साथ प्लेसमेंट में जुटी थी। इनमें गोल्डमैन शाक्स, सैमसंग, आईबीएम रिसर्च, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, ऑरेकल यूएस, वीजा, नुटैनिक्स, ऑरकल सर्विस टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमेजॉन, ओला, सिटी बैंक, आईटीसी आदि कंपनियां शामिल हैं। आईआईटी ने इस साल सरकारी कंपनियों को टॉप टैलेंट तक पहुंचने के लिए प्राइम स्लॉट बनाया है। इसमें एंट्री लेवल सैलरी सालाना 9 लाख से 15 लाख रुपए है।