जयपुर। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर रविवार सुबह घने कोहरे के कारण करीब तीन दर्जन वाहन भिड़ गए। हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि 45 लोग घायल हुए हैं। रविवार सुबह शून्य दृश्यता के चलते यह हादसा हुआ।
कानोता थाना अधिकारी गौरीशंकर ने बताया कि ढूंढ नदी की पूल पर एक ट्रक के आगे चल रहे एक अन्य वाहन से भिड़ंत से यह हादसा हुआ। इसके बाद एक दूसरे के पीछे 35 वाहन टकराते चले गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल बस्सी और जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। इसे खुलवाने के लिए पुलिस ने क्रेनों की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटाया।
मृतक की शिनाख्त साहिल (19) निवासी दौसा के रूप में हुई है। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पिछले एक सप्ताह में इस हाइवे पर यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। पिछले हफ्ते भी विदेशी पर्टटकों से बरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 4 लोग मारे गए थे।