कोलंबो। श्रीलंका में रविवार को एक नौका डूब गई जिसमें करीब 20 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद अब तक 10 शव निकाले जा चुके हैं। यह जानकारी नौ सेना ने दी।
नौका द्वीप देश के दक्षिण में कालुतारा के तट के पार डूब गई। नौका बेरुवाला तट से रवाना हुई थी और करीब आधी समुद्री मील की दूरी तय करने बाद समुद्र में डूब गई।
नौ सेना के प्रवक्ता ले.कमांडर चामिंडा वालाकुलुगे ने कहा कि शेष शवों को निकालने के लिए नौ सेना की छह नौकाएं और गोताखोरों को तैनात किया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं।
नौ सेना कहा कि नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था। मनहूस नौका मछली पकड़ने वाली थी जिसे मौज मस्ती के लिए इस्तेमाल किया गया था।