Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
10 couples anant chaturdashi udyapan
Home Headlines 10 जोडों का अनंत चतुर्दशी सामूहिक व्रत उद्यापन

10 जोडों का अनंत चतुर्दशी सामूहिक व्रत उद्यापन

0
10 जोडों का अनंत चतुर्दशी सामूहिक व्रत उद्यापन
10 couples anant chaturdashi udyapan
10 couples anant chaturdashi udyapan
10 couples anant chaturdashi udyapan

उदयपुर। समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के 10 जोडों को सामूहिक अनंत चतुर्दशी व्रत उद्यापन बुधवार को गुन्दिया भेरूजी स्थित श्री गौतमेश्वर ट्रस्ट भवन में विधि विधान व मंगलगीतों के साथ संपन्न हुआ।

समाज के महासचिव मनोज जोशी ने बताया कि समाज द्वारा 14 सितम्बर को रात्रि 10.15 पर पंडित यज्ञनारायण शर्मा एवम् हेमन्त व्यास के नेतृत्व में पंडितों के दल ने दस उद्यापन कर्ता जोड़ों के सान्निध्य में समाज अध्यक्ष राकेश जोशी, नरेश चतुर्वेदी, ओम शर्मा तथा रमाकांत शर्मा की यजमानी में पदम् कमल, नव गृह मंडल, ब्रह्म विधान मंडल, गणपति मंडल, षोडश देवियां, दिग्पाल मंडल का शास्त्रोत्र विधि से निर्माण कर भगवान अनंतदेव की पूजा प्रारम्भ की।

भगवान् गणपति की स्थापना, सभी देवी देवताओं की पूजा, पितृ पूजा के बाद नंदी श्राद्ध किया गया। भगवान अनंत देव की स्वर्ण प्रतिमा की प्रतिष्ठा के साथ ही समुद्र मन्थन से प्राप्त रत्न मनिकों से परिपूर्ण अमृत घट की प्रतीकात्मक स्थापना की गई।

10 couples anant chaturdashi udyapan
10 couples anant chaturdashi udyapan

भारत खंड की सात पवित्र नदियों के जल, सातों पुरियों की पवित्र मिटटी, सात फल इत्यादि से सप्त ऋषियों तथा समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई।

रात्रि के चारों पहर की पूजा में जहाँ एक ओर मंत्रोचार की स्वर लहरियां थी तो दूसरी ओर समाज की महिलाऐं भजन एवं मंगल गीत गा रही थी।

सवेरे 5.15 बजे अंतिम प्रहर की पूजा में ब्रह्म मुहूर्त में भगवान् ब्रह्मा की पूजा पश्चात् सभी देवी देवताओं, नव गृह तथा भगवान रूद्र देव की पूजा पश्चात् हवन की आहुतियां दी गई।

पूर्णाहिति सुबह 8.15 पर हुई तथा सभी ने भगवान् अनंत देव की व्रत कथा का श्रवण कर ब्रह्म भोज, दान तथा धर्म परायणता का संकल्प लिया।

समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रभाष शर्मा एवं समाज के वरिष्ठ श्री नितरंजन शर्मा ने सभी उद्यपनकर्ताओं को समाज की ओर से उद्यपनकर्ता जोड़ों को वस्त्र इत्यादि भेंट किए।

शाम 6 बजे से समाज नोहरे में 60 ब्राह्मणों तथा 140 जोड़ों का पारणा कराया गया, उन्हें भगवान् अनंत देव का रक्षा सूत्र बांध नवीन वस्त्र, 5 बर्तन, श्रीफल, यग्योपवित्र सूत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर समाज के 1000 लोगों ने भोजन परसादी का आनंद लिया।